देहरादून। कल के खबर में भूल सुधार के साथ उक्त घटनाक्रम थाना क्षेत्र पटेलनगर के अंतर्गत नया गांव, गणेशपुर की थी, जहां सड़क किनारे एक खेत में एक युवती के अधजले शव की सूचना थाना पटेलनगर को प्राप्त हुई, जिसके सर पर चोट के निशान मिले। पटेलनगर थाने ने उक्त सूचना पाकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर, उसके सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गयी। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनवारण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। मृतका की शिनाख्त हेतु कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मृतका के हुलिये से मिलती जुलती युवती की गुमशुदगी के सम्बन्ध में समस्त थानों से जानकारी प्राप्त की गयी। परन्तु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। जिस पर सभी बीट कांस्टेबलों को व्हाट्स एप के माध्यम से मृतका की फोटो भेजते हुए उन्हें अपनी-अपनी बीट पर ऐसी युवतियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये जो अपने घर से गुमशुदा होें तथा गुमशुदगी के सम्बन्ध में पुलिस को कोई सूचना न दी गयी हो। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस को पता चला कि एक युवती गोरखपुर क्षेत्र टी स्टेट से घटना के 1दिन पूूर्व यानी 4 तारीख सांय से अपने घर से बिना बताए ही कहीं चले गई लेकिन अभी तक वापस नहीं आई। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त युवती के परिजनों से सम्पर्क साध उन्हें मौके पर बुलाया। उनके द्वारा मृतक युवती की पहचान रीना (काल्पनिक नाम) निवासी गोरखपुर टी-स्टेट बडोवाला देहरादून के रूप में की गयी तथा बताया कि उनकी पुत्री दिनांक 04-01-2020 की सांय समय करीब 03: 30 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त समय पर मृतका के घर के आस-पास व अन्य क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, जिसमें उक्त युवती एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दी। उक्त फुटेजों को मृतका के परिजनों को दिखाने पर उनके द्वारा फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान घर के पास में ही रहने वाले एक युवक उस्मान कुरैशी के रूप में की गयी तथा बताया कि उनकी पुत्री का विगत कुछ वर्षों से उस्मान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस पर तत्काल उस्मान की तलाश हेतु पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उस्मान कुरैशी को आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ में मृतका की हत्या करना स्वीकारा गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने उम्र 23, नाम उस्मान कुरैशी पुत्र मौ0 एहसान कुरैशी व पता गोरखपुर नियर जामा मस्जिद आरकेडिया ग्रान्ट, टी स्टेट देहरादून बताया। बाकि हत्या के कारणों की जांच पुुलिस कर रही हैै। दून पुुलिस का शायद अब तक का सबसे कम अंतराल महज 8 घंटे में इस घटनाक्रम का पटाक्षेेप किया।