दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल में दून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी हुई शामिल

देहरादून।,  आज देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी ने दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी के अस्पताल में पहुंच कर गौमाता और घायल व बेसहारा पशुओं की सुध ली। इस पुनीत कार्य में एसोसिएशन ने दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी का साथ देकर घायल व बेसहारा पशुओं के इलाज के लिए दवाईयां दान की और उनके उपाध्यक्ष कलवीर सिंह त्यागी ने एक 8 माह की गौमाता गोद ली। इस नेक कार्य में देहरादून के अधिकतर फोटोग्राफर्स ने भाग लिया तथा वहां पर सभी बेसहारा पशुओं को चारा व बिस्किट खिलाए। बेजुबानों के महत्व को दर्शाते हुए फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी ने दरिया दिली दिखाते हुए पुनीत कार्य किया। जो कि किसी भी सेवा से बढ़कर है क्योंकि ये बेजुबान हैं अगर हम वाकई मानव हैं तो मानवता के नाते सभी का फर्ज बनता है कि मानव सेवा तो करनी ही चाहिए उससे बढ़कर इन बेजुबान बेसहारों की मदद का भाव मन में होना जरुरी है।  फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी ने 2020 की शुरुवात कुछ इस अनूठे प्रयास से की। जब किसी गाड़ी से दुर्घटनागस्त या घायल अवस्था में पशुओं की दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी का अस्पताल मददगार बन सकता है तो क्यों न इनके नेक कार्यों में हाथ बंटाया जाय कुछ इस भाव को लेकर फोटोग्राफर्स  वेलफेयर सोसायटी ने काम किया और आगे भी कुछ ना कुछ सहयोग करने की बात कही। एक संदेश सभी देहरादून वासियों को दिया कि आजकल सर्दी के मौसम में कहीं भी कोई गौवंश मिले तो थोड़ा वक्त निकालकर उनको गुड़ जरुर खिलाएं, जिससे उनको सर्दी से लड़ने की क्षमता मिल सके। देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से कुलवीर त्यागी, विजय मालिक, आसिफ खान, संजय मित्तल, राकेश थापा, शिवराज ठाकुर, अमितोज मारवाह, गोपाल सिंह, गौरव नागपाल, इन्द्र बत्तरा, मनोज धीमान, तरुण राठौर,  इंदरजीत सिंह, परमिंदर सिंह, मनीष वर्मा, संदीप कुमार, देवेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।  कल नव वर्ष 2020 के पहले दिन की शुुरुआत ही दून एनिमल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक आशु अरोड़ा ने नायाब तरीके से की। 1 जनवरी को गांधी पार्क से रैन बसेरा, दून हॉस्पिटल, बिंदाल पुल, रेलवे स्टेशन, कांवली रोड़ से होते हुये बस स्टैंड तक तकरीबन 1000 से ज्यादा गरीब, निर्धन, असहाय, लोगो को फल, मिठाईयां, गर्म कपड़े, कंबल वितरित किए ताकि ये लोग भी  नए साल को खुशियां मना सके।