"रुद्रप्रयाग यानी पहाड़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष का दौरा मील का पत्थर साबित होगा। विधायक केदारनाथ मनोज रावत के योगदान के बगैर शायद कहानी अधूरी रह जायेगी क्योंकि उनके अथक प्रयासों से ही बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा चंडिका क्रिकेट क्लब के आयोजकों और क्रिकेट प्रेमियों मनोबल बढ़ाने को तय कार्यक्रमानुसार भणज पहुंचे।"
रुद्रप्रयाग।, बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा 2 दिनों तक (8 व 9 जनवरी 2020) विधायक केदारनाथ मनोज रावत के साथ रुद्रप्रयाग भ्रमण किया और 8 जनवरी 2020 को उन्होंने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित भणाधार मैदान का निरीक्षण कर क्रिकेट प्रेमियों से मिले। 9 जनवरी 2020 को उन्होंने सुबह चोपता के निकट उषाडा गांव में निर्माणाधीन क्रिकेट मैदान, आकाश कामिनी का भ्रमण कर विधायक केदारनाथ मनोज रावत से वादा किया कि यदि वे मैदान को क्रिकेट के मैदान जैसा आकार देने का प्रयास करेंगे तो उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन इस मैदान को विकसित कर यहां बड़े मैच कराएगी। जिसका निर्माण अभी तक विधायक केदारनाथ मनोज रावत की विधायक निधि व सांसद राज्य सभा प्रदीप टम्टा की सांसद निधि के साथ ही मनरेगा से किया जा रहा है। वहीं महिम वर्मा ने 9 तारीख को उखीमठ तहसील के अगस्त्यमुनि विकास खंड की क्योंजा घाटी के दूरस्थ गांव भणज में 24 वें चंडिका क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा उद्घाटन किया। क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों की दाग देनी पड़ेगी कि माकूल परिस्थितियों में भी (सुबह बर्फ से ढ़के होने के बाबजूद भी) मैदान को खेलने योग्य बनाया। खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए महिम ने कहा कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों में क्रिकेट कोचिंग और प्रैक्टिस की सुविधाएं तथा माहौल है। लेकिन अभी तक पर्वतीय जिलों में यह कार्य नहीं हो पाया था जिसे अब वे शीघ्र न केवल पर्वतीय जिलों में अच्छे मैदानों को विकसित करेंगे बल्कि कोचिंग और प्रशिक्षण की अन्य सुविधाओं को भी शुरु करेंगे। महिम के साथ विधायक केदारनाथ मनोज रावत, उप जिलाधिकारी उखीमठ, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के धीरज भंडारी, डॉ0 कैलाश पुष्पवाण, प्रधान उसाडा मोहन सिंह बजवाल, प्रदीप बजवाल, कालीचरण रावत, अजयबीर भंडारी, ताजबर खत्री, उत्तराखंड पुलिस के संतोष भंडारी और धर्मेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान भणज, अखोड़ी, मचकंडी, महिला मंगल दल भणज, अखोड़ी, मचकंडी, उसाडा आदि गांवों के नागरिक उपस्थित रहे। विधायक केेेदारनाथ ने पहाड़ में क्रिकेट को एक नई दिशा देने का प्रयास जरुर किया अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सरकार का क्या योगदान होगा। क्योंकि सरकार के योगदान के बगैर कुुछ भी संभव नहीं है।