रुद्रप्रयाग। 9 जनवरी 2020 को रुद्रप्रयाग जिले की उखीमठ तहसील अंतर्गत अगस्तमुनि विकासखंड की क्योंजा घाटी के ग्राम भणज में 24 वें "चंडिका क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट " के उद्घाटन अवसर पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा पहुंचेगे। गढ़वाल के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो कि जब दूरस्थ पहाड़ी जिले के गाँव में होनेेे वाले क्रिकेट मैच, क्रिकेट के स्टैंडर्ड फील्ड पर और बीसीसीआई के नियमों के अंतर्गत होगा। जनपद रुद्रप्रयाग और वहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह तब एक ऐतिहासिक घटना बनकर रहेगी जब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा उनके बीच उपस्थित होंगे और इस लोकप्रिय खेल का लुत्फ उठाएंगे। एशिया उपमहाद्वीप में ग्रामीण से लेकर महानगरों तक युवाओं में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है उस क्रेज में उनका मनोबल बढ़ाने जब बीसीसीआई केे उपाध्यक्ष उनके बीच हों तो बात ही कुुुछ और होगी। महिम वर्मा, पी सी वर्मा के सुपुत्र हैं जिन्होंने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और कुछ अन्य के साथ मिल कर उत्तराखंड के क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई। उत्तराखंड का वही युवा महिम आज सौरभ गाँगुली की टीम में उपाध्यक्ष हैंं। रुद्रप्रयाग ही नहीं अपितु (गढ़वाल) पर्वतीय जिलों के समस्त क्रिकेट प्रेमियों के लिए गौरव की बात है। जिसका श्रेय विधायक केदारनाथ मनोज रावत को जाता हैै। वे अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्लेट फार्म देेने को सदैव प्रयासरत रहते हैैं। अब प्रतिभाओं पर निर्भर करता हैै कि वे अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उम्मीदों पर कितने खरेे उतरते हैं।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा पहुंचेगे ग्राम भणज