14 असम राइफल्स ने मनाया 61वां रेजिंग डे। 

कोहिमा।, नागालैंड के कोहिमा (चीशिमा) में 14 असम राइफल्स ने 61वां रेजिंग डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कर्नल अमित त्रिपाठी (से0मे0) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रेजिंग डे पर सेना ने अपने सेवा निवृत्त अफसरानों, जेसीओ, जवानों को निमंत्रित किया था। सर्व प्रथम देश की खातिर प्राण न्यौछावर करने वाले अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया, क्योंकि सेना के अमर जवानों की शहादत सेना में एक नए जोश के साथ प्रेरणा भी देती है। सेवानिवृत्त कर्नल जीएस बेदी मुख्य अतिथि तथा अतिथि सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर भोपाल राम, सेवा निवृत्त राइफल मैन गोपाल बहादुर कार्यक्रम के रेजिंग डे के अवसर पर शामिल हुए। असम राइफल्स के 35 जवानों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल जीएस बेदी ने ई कंपनी 14 एआर को साल भर में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रथम स्थान आने पर चैंपियन फ्लैग से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेजर राठौड़, मेजर बीएस चहल, मेजर एपी सिंह, कै0 अमृत सिंह,  सूमे0 नगीना राम, सूमे0 अशोक कुमार,  सूबेदार बलवंत सिंह,  सूबेदार बद्री सिंह, नायब सूबे0 आनंद सिंह, नायब सूबे0 बृजेश सिंह, नायब सूबेदार कीर्ति राम खंडूड़ी के साथ ही 250 जवान रेजिंग डे के शुभावसर पर शामिल हुए।