'विशाल समर्थन रैली' को लेकर हुई बैठक

देहरादून। आज विधायक रायपुर, उमेश शर्मा 'काऊ' ने अपने आवास पर रायपुर विधानसभा के कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक आहूत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक के कानून को जन समर्थन देने को लेकर है। विधायक रायपुर उमेश शर्मा 'काऊ' ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूचे परिदृश्य को देखते हुए केंद्र सरकार के देशहित में बनाए गए कानून 'सीएए' के समर्थन में 29 दिसंबर को होने वाली विशाल समर्थन रैली को सफल बनाने केे लिए अधिक से अधिक तादात मेें सहभागिता का आह्वान किया। बैठक विधायक आवास पर की गई।  बैठक को संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार, नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट जी,  विधायक श्री उमेश शर्मा 'काऊ' ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षदों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।