शुरु हुआ कन्यादान फिल्म का पहला शो

ऋषिकेश। गढ़वाली फिल्म कन्यादान के पहले शो की शुरुआत रामा पैलेस सिनेमा हॉल ऋषिकेश में की गई। गढ़वाली फिल्म कन्यादान का उत्तराखंड फिल्मस् प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता-निर्देशक देबू रावत हैं। फिल्म के पहले शो का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मधु चौहान (अध्यक्ष, जिला पंचायत देहरादून), विशिष्ट अतिथि अनिता ममगाई (महापौर, नगर निगम ऋषिकेश) व गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजे सिंह नेगी ने मिलकर फीता काटकर की। सभी वक्ताओं ने उत्तराखण्ड की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में लोक महत्व की फिल्मों के योगदान को सराहा और इसे बढ़ावा देने की बात कही। फिल्म का एक शो एक सप्ताह तक 10.45 प्रातः बजे से रोजाना चलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, विनोद जुगलाण इत्यादि कई लोगों ने संस्कृति पर आधारित फिल्म के पहले शो का लुत्फ उठाया।