टिहरी। आज सुबह अत्यधिक पाला होने की वजह से गजा से एक किलोमीटर आगे ऋषिकेश रोड पर गजा जाते समय वाहन संख्या यू .के 07 टी सी 2395 दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमें सुनील सकलानी सुपुत्र आर पी सकलानी निवासी 13 वेस्ट दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गयी । घायलों मे मदनसिंह पुत्र शूलबीर सिंह उम्र 32 वर्ष फलसारी , प्रीतम सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र 15 बर्ष आदवाणी , महेन्द्र सिंह पुत्र बीर सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी आदवाणी श्रीमती सावित्री देबी पत्नी देवेन्द्र प्रसाद उम्र 40 निवासी बैरोला घायल हैं । घायलों को 108 सेवा से सुमन चिकित्सालय नरेन्द्र नगर रेफर किया गया है । मातृ शिशु कल्याण केन्द्र की प्रभारी श्रीमती ओझा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया । गजा के समस्त ब्यापारियों सामाजिक संगठनों व निजी मेडिकल स्टोर के लोगों ने मदद की। घायलों को मौके से तहसीलदार गजा, राजस्व उप निरीक्षक गजा व होम गार्डो ने जनता की सहायता से खाई से निकालकर उपचार में सहायता की। प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन पालाग्रस्त मार्गो पर चूना डालने की मांग कर रहा है। जिसमे सुनील सकलानी सुपुत्र आर पी सकलानी निवासी 13 वेस्ट दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गयी । घायलों मे मदनसिंह पुत्र शूलबीर सिंह उम्र 32 वर्ष फलसारी , प्रीतम सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र 15 बर्ष आदवाणी , महेन्द्र सिंह पुत्र बीर सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी आदवाणी श्रीमती सावित्री देबी पत्नी देबेन्दर प्रसाद उम्र 40 निवासी निवासी बैरोला घायल हैं । घायलों को 108 सेवा से सुमन चिकित्सालय नरेन्द्र नगर रेफर किया गया है । मातृ शिशु कल्याण केन्द्र की प्रभारी श्रीमती ओझा ने प्राथमिक उपचार किया । गजा के समस्त ब्यापारियों सामाजिक संगठनों व निजि मेडिकल स्टोर के लोगों ने मदद की । घायलों को मौके से तहसीलदार गजा , राजस्व उप निरी क्षक गजा व होम गार्डो ने जनता की सहायता से खाई से निकालकर उपचार मे सहायता की है । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने घटना पर दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि संगठन पालाग्रस्त मार्गों पर चूना डालने की मांग कर रहा है ।
पाले की वजह से गजा से एक किलोमीटर आगे वाहन दुर्घटना ग्रस्त