नाम छोटे, काम बड़े

देहरादून। 'छोटी सी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सामाजिक संगठन' पूर्व की भांति दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज उपरांत तीन लावारिस मरीजों को डा. एन. एस.खत्री डिप्टी एम एस., संगठन अध्यक्ष विजय राज व सदस्य नरेश गर्ग, नवनीत सेठी, पंकज पोखरियाल, रितु ठाकुर की मौजूदगी में' 'अपना घर आश्रम' बुढपुर पूठ खुर्द, दिल्ली में आश्रित किए गए।