मुख्यमंत्री ने "रैतिक परेड" का निरीक्षण कर सलामी

आज होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित "रैतिक परेड" का निरीक्षण कर सलामी ली और तदुपरांत कईयों को सम्मानित किया उन्होंने वैतनिक होमगार्ड के वर्दी धुलाई भत्ते में ₹50 व पौष्टिक आहार भत्ते में ₹150 की वृद्धि किए जाने की बात कही। वहीं उनके योगदान की सराहना कर कहा कि कानून व्यवस्था में सहयोग के साथ होमगार्ड्स आपदा में, वनाग्नि, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पिछले साल 1000 होमगार्ड की भर्ती की घोषणा हुई थी जिसमे से 761 पद भरे गए हैं। बाकी पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेे भी "होमगार्ड स्थापना दिवस'' पर होमगार्ड के जवाानों ने पुलिस बल और राज्यवासियों को बधाई दी और कहा कि होमगार्डस् सामान्य कानून व्यवस्था को बनाये रखने से लेकर, लोगों की सहायता अलग-2 अवसरों पर शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने में, सहयोग देने में पुलिस का हाथ बंटाते हैं। हमारे होमगार्डस् अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन प्रियता के लिये, सबके प्रिय होमगार्डस् को इस अवसर पर बहुत-2 बधाईयां और शुभकामनाएं।