मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज ₹50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सूर्यधार झील का औचक निरीक्षण किया। इस प्रोजेक्ट को पूरा किए जाने की समय सीमा 2020 है। उन्होंने तय समय पर सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाने के निर्देश निर्माणाधीन संस्था को दिए। इस योजना से तकरीबन 29 गांवो को पेयजल तथा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा ही पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिससे क्षेत्रीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ही बल्कि पलायन को भी रोका जा सकेगा।