मित्र पुलिस का सेवा भाव

देहरादून। मित्र पुलिस ने मंगलवार, 10-12-2019 की रात्रि करीब 11:00 बजे द्वारिका स्टोर ईसी रोड डालनवाला देहरादून में एक महिला के सड़क किनारे लेटे होने की सूचना चौकी आराघर को मिली चौकी प्रभारी राजेश असवाल व वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज देवरानी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने  सड़क किनारे कंबल में लेटी हुई महिला से पूछताछ की तो उक्त महिला अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ रही। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हुई, महिला की सुरक्षा व सर्दी के दृष्टिगत महिला को वन स्टॉप सेंटर ईसी रोड देहरादून में महिला कॉन्स्टेबल के साथ में ठहराया गया तथा दिनांक 11-12-2019 को उक्त महिला का मेडिकल करवा कर उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है।