दिल्ली। जघन्य कृत्य करने वाले अपराधियों के खिलाफ कल दिल्ली में वहां के प्रवासी संगठनों के द्वारा "उत्तराखण्ड की बेटी दिल्ली के नजफगढ़ की दामिनी किरण नेगी" के बलात्कारियों व हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगाई और इंडिया गेट पर "कैंडल मार्च" निकाला गया, इस कैंडल मार्च में बेटी को न्याय की खातिर पूूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भाग लिया।
'इंडिया गेट' में प्रवासी उत्तराखंडियो के संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल लगाई न्याय की गुहार