देहरादून। मंंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग, वन विभाग, नागरिक उड्डयन आदि विभागों के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आहूत की गई, जिसमे श्रीनगर विधानसभा की सड़कों के संदर्भ में विस्तार से की गई। बैठक में वन विभाग में अटकी सड़कों को स्वीकृति प्रदान करने केे लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली सड़को के सुधारीकरण(मोलखा खाल से टीला, नलई से चुठानी, मजरा महादेव से सौंठ, चाकीसैंण से जाख), पीएमजीएसवाई द्वारा श्रीनगर विधानसभा की 14 सड़कों को प्रथम चरण की एवं 7 सड़कों को द्वितीय चरण की स्वीकृति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। थलीसैंण बस स्टेशन से डिग्री कॉलेज तक चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण, खिर्सु विकास खंड के अंतर्गत मंगला कोटी गांव हेतु मोटर मार्ग,खेड़ा खाल से चुरकंडी मोटर मार्ग तक विकास खंड पाबौ में पाबौ बाजार से खुडेश्वर महादेव तक डामरीकरण, धारकोट से चम्पेश्वर तक मोटर मार्ग तक विकास कार्य होने सुनिश्चित हुए है।
डॉ0 धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की ली बैठक