दिनेश धनै ने किया घुत्तू भिलंग में गैस एजेंसी का उद्धघाटन

घनसाली।, दूरस्थ गांव घुत्तू भिलंग में पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने इंडियन आयल कंपनी की भंडारी गैस एजेंसी का उद्धघाटन किया। क्षेत्र वासियों में नई एजेंसी खुलने से उत्साह का माहौल था। पूर्व काबीना मंंत्री दिनेश धनै ने आज घुत्तू भिलंग में भण्डारी गैस एजेंसी का उद्धघाटन करते हुए कहा कि आज तक इस क्षेत्र के लोग 30 किलो मीटर अपने संसाधनों से गाड़ी का खर्चा कर गैस लेने जाते थे उस पर भी निश्चित नहीं होता था कि गैस मिल ही जाए।  यहां तक उन्हें कभी गैस की वजह से घनसाली में ही रुकना पड़ता था। आज से घुत्तू भिलंग के क्षेत्रवासियोंं को अपने यहाँ गैस उपलब्ध होगी । इससे हमारा जल-जंगल भी बचेगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी ग्रामीण एजेंसी हर कस्बों में खुलनी चाहिए।  इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत गुसाईं, पूर्व प्रधान विजय पाल राणा, अनन्त राम सेमवाल, राम सिंह पोखरियाल, जितेन्द्र मोहन सजवाण, कै0योगेश उनियाल, बद्री सिंह नेगी, सौकीन सिंह भण्डारी, नैन सिहं, सुंदर सिंह धनै, अजयपाल राणा, कमल धनै आदि मौजूद रहे।