धूमधाम से मनाया हिम फाउंडेशन के संरक्षक का जन्मदिन

देहरादून। कल हिम फाउंडेशन ने अपने संरक्षक संजय बहुगुणा का जन्मदिन का बड़े धूमधाम से मनाया। एक सादगी भरे अंदाज में संस्था के अध्यक्ष अजय बहुगुणा व सचिव मनमोहन शर्मा ने एक स्वस्थ परिचर्चा के साथ नेहरु काॅलोनी स्थित कार्यालय में सभी से मुलाकात कर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, कि कैसे संस्था जन सामान्य से जुड़े मुद्दों पर कार्य करती है। संस्था के अध्यक्ष ने जन्मदिन के बहाने एक संक्षिप्त परिचय के साथ स्वस्थ परिचर्चा जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा पर केन्द्रित होकर कैसे कई नव पहल कर भी चुके हैं। अभी हाल ही में निजी विद्यालयों में बच्चों के बढ़ते जंक फूड की आदत से निजात दिलाने को लेकर उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल 'निशंक' को एक ज्ञापन सौंपा था प्रतिक्रिया स्वरूप सीबीएसई चेयरमैन के नामें 8/9/2019 प्राप्त पत्र पर त्वरित कार्रवाई की गई। ऐसे ही साल 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में लावारिस गौ माता की भूमिका को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल 'निशंक' को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें गौमाता के पराश्रय को लेकर दिए गए ज्ञापन पर उत्तराखंड सरकार को इस सिलसिले उचित कार्रवाई करने के आदेश हुए है। संस्था का उद्देश्य ही गरीबी-अमीरी के बीच की खाई को पाटने का है। फाउंडेशन संरक्षक ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने सीमित संसाधनों से कई विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभान्वित कर चुका है और 26 जनवरी ,15 अगस्त, 2 अक्टूबर को अनेक विद्यालयों में विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परीक्षा आयोजित करवाते है और सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का कार्य करते रहते हैं तथा संसाधनों के अभाव में निर्बल वर्ग के छात्रों को अध्यापन सामग्री भी समय-समय पर वितरित करते रहते हैं। हिम फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित होकर राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रिखाड़, कालसी, देहरादून की प्रभारी प्रधानाचार्य दीपमाला रावत ने बतौर विशिष्ठ अतिथि एक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में निमंत्रित भी किया है। फाउंडेशन का उद्देश्य वैसे तो देश-प्रदेश की हरेक मूलभूत समस्याओं को उठाना है लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरुरत से जनसामान्य को कैसे लाभ पहुंचे इस दिशा में फाउंडेशन विगत 3 सालों से कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा कहते हैं कि अगर वाकई में शिक्षा की दशा सुधारनी है तो इस दिशा में हमें सरकारों के प्रयासों के इत्तर कुछ खुद के प्रयासों से भी इसमें बदलाव लाने के प्रयास किये जा सकते हैं। जिसकी नींव 'मेरी पहली प्राथमिक पाठशाला' (विद्यालय) की दशा सुधारकर ही शिक्षा में बदलाव लाए जा सकते अगर इस दिशा में हमने कार्य करना शुरु कर दिया तो समझो आधी सफलता तो खुद के प्रयासों से है और रह गई कसर सरकार पूरी कर ही देगी बशर्ते इच्छाशक्ति का अभाव न होने पाए। उन्होंने अपने संरक्षक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। फाउंडेशन के संरक्षक ने अपने संबोधन में  उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार एसके सत्ती, गणेश जुयाल, दिग्विजय सिंह, एडवोकेट पंकज सुंद्रियाल छोटी सी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय राज, विधायक प्रतिनिधि प्यारेलाल बिजल्वाण, कुशल मौर्य, कैलाश उनियाल, पंकज जदली, सतपाल रावत, रवि कपूर, लोकगायक मनमोहन बधानी इत्यादि लोग बधाईयां देने पहुंचे।