चंद्रा पंत ने डॉ0 धन सिंह रावत को समस्याओं का सौंपा पत्र


पिथौरागढ़।, पिथौरागढ़ क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ बिण के क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों ने मुख्य दुग्धशाला में हाई पार्क डेरी डांक के सामने 250 स्क्वायर फीट, कोल्ड स्टोर के आगे जीआई सीट, फर्श लगभग 120 स्क्वायर फीट, डेरी ऑफिस से फैक्ट्री तक लगभग 150 मीटर रोड़ निर्माण के साथ ही हैण्ड पम्प व पानी की सुचारु व्यवस्था, मट्ठा पैकिंग के लिए पाउच फिलिंग मशीन, अमोनिया कम्प्रेशर, पशु आहार गोदाम का सुदृढीकरण किये जाने की मांग रखी थी। उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट करने आये डॉ0 धन सिंह रावत को उन्होंने समस्याओं के निराकरण का एक पत्र सौंपा। मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।