देहरादून। आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर अटल विचार मंच के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने बिष्ट वैडिंग प्वाइंट बालावाला में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया। इस अवसर अनेक वृद्धजनों का शाॅल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अटल जी पर अपने अपने विचार रखे। इनमें वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, सुभाष भट्ट, कुलदीप बुटोला, प्रमोद कपरुवाण, गजेंद्र पंवार, सौरभ थपलियाल पूर्व ग्राम प्रधान पति राजन पंवार आदि उपस्थित रहे।
अटल विचार मंच ने याद कर दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि