आखिर क्यों किया चालक का चालान

देहरादून।, जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान ने यातायात नियमों का सही से पालन न करने पर अपने ही कार चालक का चालन कटवाकर समाज को नसीहत दे डाली।  उन्होंने (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) ने विभागीय आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का जो भी उल्लघंन करते पाया जाए उन व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आज दिनाँक: 03-12-2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के चालक द्वारा खुद की उपस्थिति में दिलाराम चौक पर यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए स्टॉप लाइन जम्प की करने पर तत्काल ही सी0पी0यू0 को बुलवाकर अपने चालक का 1000 रुपये का चालान करवाया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाये। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।