हल्द्वानी।, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ पंचम दीक्षांत समारोह। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। यहां भी हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर की तर्ज पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी भी उत्तराखंडियत को जीवित रखने के लिए विद्यादत्त उनियाल को मानद उपाधि से विभूषित किया गया। हाल ही में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जिसमें भारत
सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि से विभूषित किया गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने भी पांचवा दीक्षांत समारोह में विद्यादत्त उनियाल एवं उन्हीं की तरह समाज में अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले गणमान्यों को भी मानद उपाधि से विभूषित किया गया। (पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के विद्यादत्त उनियाल के संघर्ष भरे जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री मोतीबाग ऑस्कर के लिए चुनी गई थी) कुलपति प्रो०ओम प्रकाश सिंह नेगी के साथ विश्वविधालय परिवार के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।