टिहरी। जिला पंचायत टिहरी से अध्यक्ष पद पर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सोना सजवाण को 34 और उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय नीलम बिष्ट को 11 मत से ही संतुष्ट होना पड़ा। अधिकृत प्रत्याशी सोना 23 वोट से बढ़त बनाकर पुनः अध्यक्ष पद पर काबिज हुई। वहीं भाजपा के भोला सिंह परमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय जयवीर रावत से बढ़त बनाकर उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी जनपद उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पुरोला से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे दीपक बिजल्वाण
ने चंदन पंवार को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित होते ही बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पंचायत सदस्यों का समर्थन हासिल कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को (टॉस जीतकर) मात देकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद अपने नाम किया।
टिहरी से भाजपा तो उत्तरकाशी से निर्दलीय ने मारी बाजी।