सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुंचे ऋषिकेश एम्स

ऋषिकेश।, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उनके साथ सरकार में मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश में पहुंच कर जाना सड़क हादसे में घायल हुए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के स्वास्थ्य का हाल। उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में रावत बाल बाल बच गए। बेहोशी की हालत में उन्हें ऋषिकेश है एम्स पहुंचाया गया ,लेकिन गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी।