साफ नीयत से अनुप्रयोग करता- हिम फाउंडेशन 

देहरादून।, आज देश भर के सभी स्कूलों ने पं0 जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रुप में धूम धाम से मनाया। ऐसा ही कुछ नया अनुप्रयोग हिम फाउंडेशन के संस्थापक अजय बहुगुणा, सचिव मन मोहन शर्मा एवं संरक्षक संजय बहुगुणा अपने स्थापना के शुरुवाती दौर से प्रदेश भर के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रोत्साहन स्वरूप करते आ रहे हैं। आज उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बाल दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून जनपद के 2 ब्लॉक और उत्तरकाशी जनपद के 2 ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न रा0प्रा0वि0 के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें चकराता ब्लॉक के 10 स्कूलों, पुरोला ब्लॉक के 10 स्कूलों, और मोरी ब्लॉक के 2 स्कूलों तथा डोईवाला ब्लॉक के 3 स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए हिम फाउंडेशन समाज में एक नव पहल कर रही है जो कि तारीफेकाबिल है। विकासखण्ड पुरोला 14 नवम्बर बाल दिवस कार्यक्रम विद्यालय सूची 1. ups पोरा, 2. ups चन्देली, 3. ups सुनाली,4. ups पुजेली,5. ups डेरिका, 6. ups ढकाड़ा, 7. gps धिवरा,8. gps मैंराणा,9.gps हुड़ोली,10. gps छाड़ा,


विकासखडं चकराता - विद्यालय सूची:- 1-रिखाड़ 2-लागापोखरी 3-पुरौडी 4-जोगियो 5-माखटीगांव 6-माखटीपोखरी 7-उदपालटा 8-कुरौली 9-साहिया 10-रिखाड़


ऐसे ने अनुप्रयोगों से नौनिहालों में कुछ नया करने का उत्साह जागता है। जो आज के परिपेक्ष्य में बहुत जरुरी है। डोईवाला विकासखंड अंतर्गत पड़ने वाले नांगल ज्वालापुर रा0 प्राथमिक विद्यालय को सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में विगत कई सालों से प्रयास जारी हैं। इससे पूर्व जनपद टिहरी के रानीचौरी रा0 प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री वितरित कर चुके हैं। संस्था 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी पुरोला ब्लॉक में सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल के कुशल नेतृत्व में संस्था ने 5 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में व चकराता ब्लॉक से सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह चौहान के कुशल मार्ग दर्शन में 5 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रोत्साहन स्वरूप कला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। हिम फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल 'निशंक' को भी देश-प्रदेश के अनेक विद्यालयों में चलने वाली कैंटीनों में जंक फूड को बंद करने को लेकर एक पत्र सौंपा था जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप सीबीएसई ने संज्ञान लिया और एक स्वस्थ संदेश देने में संस्था अपने मकसद में कामयाब भी हुई। अजय बहुगुणा ने बताया कि वे एक सार्थक संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं बशर्ते उनकी पहल में देश-प्रदेश के सभी समृद्ध जनों का सहयोग प्राप्त हो सके। ऐसी ही नव पहल करने जा रहे हैं वह  है 'मेरा पहला विद्यालय' इस कैंपेन के तहत राज्य के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति भी सुधरेगी और प्राईवेट विद्यालयों की भांति लोग इन्हें प्राथमिकता भी देंगे। वे बताते हैं कि उदाहरण के लिए मेरा पहला शिक्षा का मंदिर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौरा, पुरोला रहा है जिसे आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की गिनती में शुमार करवाने की मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है और इस दिशा में तब तक सफलता नहीं मिल सकती है जब तक कि समृद्ध जनों का सहयोग प्राप्त न हो जाए। हिम फाउंडेशन साफ नीयत वाले इस कैंपेन से जनजागरुकता का संदेश देने कार्य कर रही है। हिम फाउंडेशन के कार्यों की अधिक जानकारी के लिए सर्च कर सकते हैं। http://www.himfoundation.in/