पूर्व विधायक ने किया घेराव 

देहरादून।, विपक्ष में कुुछ नेेता हैं जो सरकार की खामियों  को उजागर कर जनता की आवाज उठाने का काम कर रहें हैं माजरा कांवली रोड़ स्थित शिवाजी मार्ग, गुरुद्वारे के पीछे व आसपास के क्षेत्रों का हैै जहां एडीबी द्वारा सीवर लाईन बिछाई गई थी लेकिन अभी तक उसे कांवली रोड मुख्य लाईन से न जोड़े जाने के विरोध में पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने नेहरू कालोनी स्थित जल संस्थान की महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग का घेरावकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जल्द ही आस पास के क्षेत्रों को मुख्य लाईन से जोड़ा जाए अगर इस पर विभाग त्वरित कार्रवाई नहीं करता तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर आंदोलन केे लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।