नव युवा चला अलख जगाने

देहरादून l, विगत 22 अक्टूबर को रोलाकोट गांव के ही एक प्रवासी नव युवा सुनील थपलियाल ने 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के अंतर्गत कृषकों को इस योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित रखने की एक शिकायती पत्र सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में इस शिकायत नंबर 37798 के साथ दर्ज की थी। जिसका जवाब बड़ा रोचक दिया गया है उसमें महज पांच लोगों को ही इस योजना से लाभान्वित बताया गया है जबकि कई लोग मय लिस्ट इसमें लाभान्वित हो चुके हैं और कई पात्र कृषकों को इस योजना से वंचित रखा गया। वहीं उप जिलाधिकारी प्रतापनगर ने इस संदर्भ में तहसीलदार प्रताप नगर और नायब तहसीलदार मदन नेगी, प्रतापनगर को पत्र भी जारी कर दिया कि 30 नवंबर की तिथि के भीतर 10 दिन में सभी लाभार्थियों को मय आधार कार्ड इस योजना के प्रचार-प्रसार के साथ लाभान्वित करवाओ ताकि कोई भी पात्र अभ्यर्थी छूटने न पाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकारी आदेश कितने छूटे पात्र अभ्यर्थियों को 10 दिन के भीतर लाभान्वित करवाते हैं।  जिस तरह से शहरी भाग दौड़ भरी दिनचर्या में से समय निकाल प्रवासी नव युवा सुनील थपलियाल ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया वह हमारे नव युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। क्या ऐसी अनेकों योजनाएं, जिनसे आमजन वाकिफ भी नहीं होता। प्रवासी सशक्त लोगों को इन योजनाओं से अपने गांव वासियों को लाभन्वित करवाने में कम से कम ये योगदान तो करना ही चाहिए। जिससे गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़े और हरेक बराबरी का हकदार हो। गरीबी-अमीरी के बीच की खाई पाटी जा सके। 29 अक्टूबर 2019 को ये खबर 'गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए जिम्मेदार कौन' नामक शीर्षक से पहले भी प्रकाशित की थी।