मुख्यमंत्री टीएसआर पहुंचे पौड़ी

पौड़ी।, मुख्यमंत्री टीएसआर जनपद पौड़ी मुख्यालय में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत शरद महोत्सव 2019 में हुए शामिल। सर्किट हाऊस पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों से एक शिष्टाचार भेंट कर सभी को उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं दी और अपेक्षा की, कि सभी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देकर जनता की कसौटी पर खरे उतरे। मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव-2019 का विधिवत ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी ने नगर पालिका परिषद पौड़ी गढ़वाल के नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन गेस्ट हाउस/ कर्मचारी निवास का विधिवत पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पूर्व सर्किट हाउस में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण प्रतिबंध हेतु कार्य करने को कहा। उन्होंने फलस्वाडी में सीता माता मंदिर बनाने हेतु हर घर से एक शीला एवं एक मुट्ठी मिट्टी दान करने को कहा साथ ही जिलाधिकारी को नगरपालिका के लिए उपलब्ध भूमि को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने को कहाा और  ल्वाली झील निर्माण का कार्य 10 दिन में शुभारंभ करने के निर्देश दिए।