देहरादून।,मुख्यमंत्री टीएसआर ने रोजगार वर्ष के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया में सुस्ती पर सचिवों की जवाबदेही होगी व संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विभाग हर 10 दिन में भर्ती प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट दें। मुख्यमंत्री ने उपनल, पीआरडी जैसे आउटसोर्सिंग कर्मियों का भी डेटा तैयार करने तथा संविदाकर्मियों को नियमित भर्ती में अधिमान दिये जाने के भी निर्देश अफसरों को दिए।
मुख्यमंत्री ने विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के दिए निर्देश।