क्लेमेंट-टाउन थाना प्रभारी हुए सम्मानित

#क्लेमेंट-टाउन थाना प्रभारी  नरोत्तम बिष्ट हुए सम्मानित #
देहरादून।, राष्ट्रीय एकता दिवस के सुअवसर पर थाना क्लेमेंट-टाउन जनपद देहरादून को उत्तराखंड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया जिस पर  मुख्यमंत्री टीएसआर ने थानाध्यक्ष क्लेमेंट-टाउन नरोत्तम सिंह बिष्ट को एक ट्रॉफी व एक लाख रुपए नगद इनाम से सम्मानित किया। बी.पी. आर.एंड डी द्वारा उत्तराखंड राज्य के 159 थानों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें अपराध नियंत्रण ,अपराध का अनावरण,साफ- सफाई, जनता से व्यवहार कुशलता और इसी तरह तकरीबन 65 बिंदुओं पर सर्वेक्षण किया गया जिस पर थाना क्लेमेंट-टाउन को सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया।