देहरादून।, राजनैतिक कौशल दिखाते हुए रायपुर विधान सभा में अपना दबदबा बनाने में विधायक उमेश शर्मा काऊ एक बार फिर से हुए कामयाब। विधायक ने क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता का ग्राफ एक बार फिर से बढाया जबकि कुछ समय पूर्व विधायक 'काऊ' को लेकर भाजपा में बड़ी उठापटक चलती रही बावजूद इसकी परवाह किए बिना संगठन की मजबूती के लिए वे लगातार प्रयास जारी रखते हुए दिखे। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी दिव्या भारती को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बना कर क्षेत्रीय विधायक 'काऊ' ने अपने राजनैतिक कौशल का परिचय दिया।# काऊ ने खिलाया कमल, भाजपा की झोली में डाल दिया निर्विरोध प्रमुख पद। रायपुर से लगातार दूसरी बार प्रमुख का पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की। वहीं दिव्या भारती ने सबका साथ, सबका विकास कीी प्रतिबद्धता के साथ ब्लॉक प्रमुख के रूप में कार्य करने की बात कही।# उनके कौशल का ये कोई पहला वाकया नहीं है ये पूर्व के कार्यकाल में भी वीना बहुगणा को निर्विरोध प्रमुख रायपुर बनवा चुके हैं। नाम वापसी के दिन रायपुर ब्लॉक में निर्मला ने ब्लॉक प्रमुख पद से अपना नाम वापस ले लिया इस पद पर दो लोगो ने ही ने अपनी दावेदारी पेश की थी। काऊ दोपहर अपने साथ निर्मला को लेकर रायपुर ब्लॉक में पहुंचे नाम वापसी का आवेदन कर निर्मला ने भाजपा प्रत्याशी दिव्या भारती को निर्विरोध प्रमुख रायपुर बनाया।