जिसका कोई नहीं उसका तो 'विजय राज' है यारों

देहरादून।, समाज में खुद की कुछ ऐसे ही अमिट छाप छोड़ लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बेसहारों के मसीहा विजय राज को अनेक मंचों से सम्मानित किया जाना उनके लिए किसी प्रमाण पत्र से कम नहीं है उनका निस्वार्थ भाव सड़क पर पड़े बेसहारों के लिए जिस दरियादिली से काम किया जाता है उसके लिए अनेक संस्थाएं समाज में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत करती रहती हैं। हाल ही में प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय ने दिल्ली से उनकी टीम वर्क से प्रभावित होकर सम्मानित करने का निर्णय लिया मगर निमंत्रण पत्र के विलंब से पहुंचने पर वे कार्यक्रम में उपस्थित न हो सके। ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण समिति के सतीश शर्मा ने 'छोटी सी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट' समाजोत्थान की दिशा में किए गए योगदान के लिए समूची टीम को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छोटी सी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट (सामाजिक संगठन) के अध्यक्ष विजय राज, नवनीत सेठी, मुकेश शर्मा, नरेश गर्ग, मीनू डंडरियाल, शशि नेगी, सहित समस्त टीम के सदस्यों की मौजूदगी रही।