जनसम्पर्क के क्षेत्र में अनिल सती हैदराबाद में होंगे सम्मानित

#पी0आर0एस0आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अजीत पाठक ने दिल्ली में अनिल सती को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने की घोषणा की।


#13 दिसम्बर, 2019 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले 41वें राष्ट्रीय पी0आर0एस0आई सम्मेलन में होगे सम्मानित।


देहरादून।, राष्ट्रीय स्तर पर जनसम्पर्क के क्षेत्र में दिये जाने वाला उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए अनिल सती (सचिव) पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर को दिये जाने की घोषणा पी0आर0एस0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक ने दिल्ली में की। यह पुरस्कार उन्हें आगामी 13 से 15 दिसम्बर 2019 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जायेगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक जनसम्पर्क तथा मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। पी0आर0एस0आई0 का 40वां राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में किया गया।  उसमें केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मानव संसाधन,  पर्यटन मंत्री सतपाल 'महाराज' तथा जनसम्पर्क क्षे़त्र व मीडिया से सम्बन्ध रखने वाले लगभग 500 लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ था।


 अनिल सती स्वास्थ्य विभाग के टी0बी अनुभाग में आई0ई0सी0 अधिकारी कार्यरत है। वे लगभग 20 वर्षों से जनसम्पर्क के क्षेत्र में सेवाएं दे रहें हैं व समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान भी देते आ रहे है। इसके अतिरिक्त वे पूर्व में उत्तखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भी कार्य कर चुके है। पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के सचिव को मिलने वाले इस सम्मान से देहरादून कार्यकारिणी में काफी उत्साह है। उत्साहित कार्यकारिणी के विमल डबराल (अध्यक्ष),  एएन त्रिपाठी(उपाध्यक्ष), अमित पोखरियाल (उप सचिव),  सुरेश भट्ट (कोषाध्यक्ष), अनिल वर्मा, वैभव गोयल, डॉ0 डीपी उनियाल, प्रो0 सुशील राय,  संजय सिंह, आलोक तोमर,  अरविन्द सिंह, रोहित नौटियाल,  राकेश डोभाल आदि ने अनिल सती को बधाई दी।