हरीश रावत ने 'बूढ़ा घोड़ा' किसे कहा

पिथौरागढ़।, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से  पिथौरागढ़ उप चुनाव के बहाने ईशारों ही ईशारों में बहुत कुछ कह दिया। पहले जनता जनार्दन को बधाई देकर 2022 के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की वापसी का कार्य कर्ताओं में जोश भर दिया और खुद को बूढ़ा घोड़ा बताने से भी नहीं चूके। क्योंकि 72 साल के होने के बाद भी जिस ऊर्जा से वे कांग्रेस की पुनर्वापसी के लिए दिन-रात एक कर रहें है अगर प्रदेश कांग्रेसजन भी उनकी तरह चहल कदमी करे तो असंभव कुछ भी नहीं है। उन्होंने ऐसा क्या कहा?


"पिथौरागढ़ की जनता जनार्दन को बधाई र्मैं, उनके प्यार व स्नेह के लिये, बहुत-2 धन्यवाद देता हॅू। कांग्रेसजनों को भी एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिये बधाई देता हॅू। पार्टी व जनता दोनों की पहली पसन्द वैयक्तिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ पायी, मगर जिसको भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बनाया, उसको जिताने के प्रयास में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। यदि आप कांग्रेस कार्यकर्ता अन्तिम दम पर घोषित उम्मीदवार अन्जू लुण्ठी को जीत के करीब तक पहुंचा सकते हैं, एक कड़ी टक्कर पैदा कर सकते हैं, तो आप अभी से यदि लग जायें, तो 2022 में तख्ता पलट भी कर सकते हैं और भरोसा रखें तब तक आपका यह बूढ़ा घोड़ा घर बैठने वाला नहीं है।