भैला बग्वाल का आयोजन

चम्बा।, टिहरी के चंबा नगर पालिका क्षेत्र स्थित कारोबारियों एवं स्थानीय जागरूक लोगों ने मिलकर जनसहभागिता के दृष्टिगत "#संगठन-24" नाम से विगत साल एक सामाजिक संगठन बनाया। जो समाज हित में बढ़ चढ़कर जन सरोकारों सेेे जुड़े कार्य करते हैं। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संगठन विगत साल से ही 'इगास' बग्वाल मनाते आ रहें हैं। इस साल भी विगत साल की भांंति ही सांस्कृतिक कार्यक्रम #भैला-बग्वाल उत्सव जो कि इगास बग्वाल 7 नवंबर 2019 को चम्बा के निर्माणाधीन बस अड्डा नियर धनोला पेट्रोल पम्प पुरानी टिहरी रोड़ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहें हैं। संगठन ने क्षेत्रीय आमजन से आव्हान किया है कि वे अपनी संस्कृति से जुड़े और कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पारम्परिक तौर से अपनी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा भैैला जो प्रायः प्रचलन से दूर होते जा रहा है, का खेलकर भरपूर लुत्फ उठाया जाएगा। जिन्होंने स्लोगन दिया  "हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है"। तो आओ अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए ऐसी ही मिलजुलकर नव पहल करें। उपरोक्त जानकारी संगठन केे कोषाध्यक्ष विक्रम चौहान ने दी।