दिल्लीl, भारत विविधताओं का देश है जिस तरह से विविध भाषी लोग अपनी-अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जहां पर भी संख्या बल पर वे रहते है एकता का परिचय देते हुए अपने समाज को आगे बढ़ाते हुए उसकी आवाज उठाते हैं उसी कड़ी में उत्तराखंडी समाज भी अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सांगठनिक जड़े जमाए हुए है उसी का नतीजा है कि उत्तराखंड के लोकगायक हीरा सिंह राणा को भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार में उत्तराखंड की कला संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरकार में हाल ही में दर्जा मंत्री भी बनाया है l ये तभी संभव हुवा जब उत्तराखंडी समाज संगठित होकर अपनी पहचान को बचाए रखने के लिए सभी प्रवासी एक मंच के बैनर तले सामने आते हैं विनोद नौटियाल कहते हैं कि उत्तराखंडीयत ही हमारी पहचान हैl कुछ ऎसा ही प्रवासी उत्तराखंडी दिल्ली में गढ़ देशीय भ्रातृ मंडल रजि0 पूर्वी दिल्ली के त्रिवार्षिक चुनाव मे आगामी 3 नवम्बर यानी रविवार प्रातः 8 बजे से 2.30 बजे तक होने जा रहें हैं उस कड़े मुकाबले में विनोद नौटियाल भी इस बड़ी संस्था के बतौर सदस्य रहते हुए अपनी भूमिका निभाते आ रहें हैं छोटी उम्र मे ही उनका दिल्ली में पदार्पण हुवा और तब से अपनो के बीच वे लगातार सांमजस्य स्थापित किए हुवे हैंl साल 1989 से दिलशाद गार्डन में वे निवासरत हैंl 2007 -09 में वे उत्तराखंड भ्रातृ मंडल, दिलशाद गार्डन के महासचिव रहे और वर्तमान में श्री निर्मल सिंह धनोला के अध्यक्षीय कार्य काल में वे उत्तराखंड भ्रातृ मण्डल, दिलशाद गार्डन की कार्यकारिणी में पुनः महासचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें हैं l
इसके अलावा वे वर्तमान में RWA N-पॉकेट, दिलशाद गार्डन के प्रधान के रूप में पिछले 2 साल सेेअपनी सेवााएं दे रहें हैं। इससे पूर्व 6 साल तक RWA के महासचिव के रूप में सेवाएं कर दे चुकें हैं।
उनकी सोशल मीडिया मे जारी एक अपील
मंजिले उनको मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है,l
पंख होने से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती है।।"
#आज मुझे अवसर मिला है कि अपने क्षेत्र दिलशाद गार्डन की आवाज बन कर गढ़वाल सदन में अपने गढ़वाल समाज को अपनी सेवा पेश करूं और अपने इस सामाजिक जीवन के अनुभवों से अपने समाज को लाभन्वित कर सकूं।
# गढ़वाल सदन में हमारा पैनल नंबर 1 है। अतः आप से अनुरोध है कि भारी संख्या में पैनल नम्बर 1 पर मतदान करें और गढ़वाल समाज की सेवा करने के हमारे लक्ष्य में हमें सहायता प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद,
आपका
विनोद नौटियाल
सचिव , पद प्रत्याशी,
पैनल न.1