प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार के नेतृत्व में शिवसेना उत्तराखण्ड इकाई का एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा महाराष्ट्र चुनाव विधान सभा चुनाव में
देहरादून। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों के बीच इस बार चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। उन्होंने ने इस क्रम में मुम्बई दौरे से शुरूवात कर दी है। गौरव कहते हैं कि इस बार विधानसभा चुनावों में उत्तराखंडवासियों की भी निर्णायक भूमिका होगी उसी के मद्देनजर उत्तराखंड के शिव सैनिकों ने उत्तराखंड बाहुल्य क्षेत्रों में टीम वर्क से कार्य करना शुरू कर दिया है। उनका मत है कि प्रवासी उत्तराखंड वासियों को हम उत्तराखंड से आए शिव सैनिक अपनी सरकार का कार्य प्रणाली के बारे में जरुर बताएंगे। शिवसेना विकास परक सोच के साथ सभी उत्तराखंड बाहुल्य क्षेत्रों में आगे रहेगी, क्योंकि शिवसेना ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो जनता की सभी प्रकार की समस्या का समाधान आसानी से करती आई है और आगे भी करते रहेगी बशर्ते महाराष्ट्र वासियों का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो पुनः शिवसेना अपने कार्यों से महाराष्ट्र विधान सभा में प्रचंड मतों जीत कर पुनः सरकार में आएगी। इस बार विधान सभा चुनावों में शिवसेना उत्तराखंड इकाई का एक प्रतिनिधि मण्डल मुम्बई पहुंचा है। उत्तराखण्ड राज्य के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने इस बात की जानकरी साझा की। शिव सेना उत्तराखण्ड राज्य से महाराष्ट्र पहुंची टीम का नेतृत्व उत्तराखंड राज्य के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार खुद कर रहे है तथा प्रतिनिधि मण्डल में रूपेद्र नागर (हल्द्वानी), शिवम गोयल, शिव नारायण, विनीत रमोला, संजय उनियाल, सुरेन्द्र नेगी और प्रवाती उत्तराखंड के शिवसेना महाराष्ट्र में धनवीर सिह चम्याल, प्रेम गोस्वामी, महावीर पैन्यूली, प्रकाश ढौंडियाल, वीरेन्द्र नेगी, धनपाल सिह लोधल आदि।